हेड कांस्टेबल शैतान सिंह के जन्मदिन पर देश को संदेश घर में रहे सुरक्षित रहेहेड कांस्टेबल शैतान सिंह के जन्मदिन पर देश को संदेश घर में रहे सुरक्षित रहे

एक आईना भारत
 सोजत के.के राजपुरोहित


 पाली रोहट के पास भाखरी वाला गांव के शैतान सिंह राजपुरोहित अपने गांव से बहुत दूर रानी थाना में हेड कांस्टेबल के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं  आज उनका जन्मदिन है उन्होंने अपने बेटे से बात की और कहां जब तक यह कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती और  जब तक हम इस जंग को जीत नहीं जाते तब तक मैं इसी तरह ड्यूटी पर तैनात रहूंगा मेरी चिंता मत करना  और देशवासियों को संदेश दिया है कि हम आपकी सुरक्षा के लिए 20 मार्च से 24 घंटे अपने परिवार से दूर रहकर रात दिन ड्यूटी कर रहे हैं  और कहा ,आपका साथ हमारा संघर्ष दोनों मिलकर करेंगे कोरोना का अंत
और नया पुराने

Column Right

Facebook