झोपड़े में अचानक लगी आग को ग्रामीणों की मदद से काबू कर पाया

खींवसर  संवाददाता राकेश प्रजापत । 

एक आईना भारत 


खींवसर क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम बैराथल मे  रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे  अचानक रहवासी झोपड़ी में आग लग जाने से झोपड़े में रखा हजारो रुपए का सामान सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।  बैराथल के रहने वाले महिपाल  पुत्र गुलाबराम गंवारिया  का रहवासी झोपड़े  बना हुआ था जिसमे  किसी अज्ञात कारणों से झोपड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते झोपड़ी धूं-धूं करके जलने लगी। ऐसे में वहां रहने वाले ग्रामीण व सरपंच  घटनास्थल पर पहुंचे। वह आस-पास के टांकों से पानी निकालकर 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा राशन सामग्री  खाद्य सामग्री चारा सहित अन्य प्रकार के घरेलू सामान जलकर राख हो गए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook