एक आईना भारत
संवाददाता हितेश कुमार रावल
सिरोही | वैश्विक प्रकोप कोविड 19 कोरोना वायरस लॉकडाउन के द्वितीय तक अनेक राज्यों और प्रदेश के कुछ जिलों में हालात डरावने बने हुए हैं पर भारत सरकार व राज्य सरकार के सामूहिक प्रयासों से विश्व के उत्रत देशों की अपेक्षा भारत के हालात बेहतर है। जिसमें जिला कलेक्टर सिरोही के कुशल प्रशाशनिक प्रबंधन ओर कौशलता में प्रशासन,पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य महकमे,जनप्रतिनिधियों और जनता की मुस्तेदी से सिरोही जिला कोरोना वायरस की घुसेपेट को रोक के बैठा है। ओर करीब एक माह से जिले से बाहर बैठे हजारों प्रवासी सिरोही निवासियों में गुजरात राज्य में फंसे प्रवासियों को लाने में राज्य सरकार की गाइड लाइन में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने रविवार देर रात्रि तक पुख्ता प्रबंध कर दिए थे। जिले भर में कोरोना प्रकोप लॉकडाउन में गुजरात में फंसे प्रवासियों को लाने में उनके परिजनों ने नगर परिषद, नगर पालिका ग्राम पंचायतों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किये। वही सोशल मीडिया में भाजपा कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों के समर्थक भी दावे ठोक रहे थे की दोपहर जिला कलेक्टर का आदेश जो अहमदाबाद,सूरत,मेहसाणा,पालनपुर,जिलों के कलेक्टर को लिखा पत्र में जो गुजरात राज्य में हॉट स्पॉट बने हुए है वहा से कोई भी प्रवासी राजस्थानी जिसके पास कैसी भी अनुमति हो उसे इन चार जिलों से जिले में अनुमति नही देने की बात कही। जिला कलेक्टर बीपी कलाल के जन हित ओर इन चार बड़े जिलों से प्रवासियों के आने के बाद हालात, उन्हें कवरेन्टीन करने व अन्य प्रभावी व्यवस्था बनने जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण फैलने अंदेशा न बने अनुमति पर रोक लगा सूझ बूझ का परिचय दिया है। और आने वाले समय मे हॉट स्पॉट स्थानों की स्थितियों का आकलन करने के बाद डीएम सिरोही आदेश जारी करेंगे। हालांकि गुजरात राज्य के अन्य जिले के प्रवासियों को लाने को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
संवाददाता हितेश कुमार रावल
सिरोही | वैश्विक प्रकोप कोविड 19 कोरोना वायरस लॉकडाउन के द्वितीय तक अनेक राज्यों और प्रदेश के कुछ जिलों में हालात डरावने बने हुए हैं पर भारत सरकार व राज्य सरकार के सामूहिक प्रयासों से विश्व के उत्रत देशों की अपेक्षा भारत के हालात बेहतर है। जिसमें जिला कलेक्टर सिरोही के कुशल प्रशाशनिक प्रबंधन ओर कौशलता में प्रशासन,पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य महकमे,जनप्रतिनिधियों और जनता की मुस्तेदी से सिरोही जिला कोरोना वायरस की घुसेपेट को रोक के बैठा है। ओर करीब एक माह से जिले से बाहर बैठे हजारों प्रवासी सिरोही निवासियों में गुजरात राज्य में फंसे प्रवासियों को लाने में राज्य सरकार की गाइड लाइन में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने रविवार देर रात्रि तक पुख्ता प्रबंध कर दिए थे। जिले भर में कोरोना प्रकोप लॉकडाउन में गुजरात में फंसे प्रवासियों को लाने में उनके परिजनों ने नगर परिषद, नगर पालिका ग्राम पंचायतों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किये। वही सोशल मीडिया में भाजपा कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों के समर्थक भी दावे ठोक रहे थे की दोपहर जिला कलेक्टर का आदेश जो अहमदाबाद,सूरत,मेहसाणा,पालनपुर,जिलों के कलेक्टर को लिखा पत्र में जो गुजरात राज्य में हॉट स्पॉट बने हुए है वहा से कोई भी प्रवासी राजस्थानी जिसके पास कैसी भी अनुमति हो उसे इन चार जिलों से जिले में अनुमति नही देने की बात कही। जिला कलेक्टर बीपी कलाल के जन हित ओर इन चार बड़े जिलों से प्रवासियों के आने के बाद हालात, उन्हें कवरेन्टीन करने व अन्य प्रभावी व्यवस्था बनने जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण फैलने अंदेशा न बने अनुमति पर रोक लगा सूझ बूझ का परिचय दिया है। और आने वाले समय मे हॉट स्पॉट स्थानों की स्थितियों का आकलन करने के बाद डीएम सिरोही आदेश जारी करेंगे। हालांकि गुजरात राज्य के अन्य जिले के प्रवासियों को लाने को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi


