आहोर कस्बे में कोरोना संक्रमण ना फैले इसलिए प्रशासन की कारवाई

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार
आहोर

अनावश्यक भीड़ को हटाया



लॉकडाउन के दौरान भी सूचित किये जाने के बावजूद भी प्रतिदिन आहोर व आसपास गांवो से लोग पैसे निकालने के लिए बैंकों में अनावश्यक रूप से भीड़ जमा हो रही  है  इसके चलते प्रशासन द्वारा सख्ती से कारवाई करते हुए भीड़ को भगाया गया ।  बैंकों के बाहर खड़ी बाइको की हवा निकाली गई वही मैन रोड पर खड़ी गाड़ियों की हवा निकाली। पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहै बाइक चालको की बाइक भी जब्त की गई । कुछ  लोग बिना परिमिशन के दुकान खोल  रहे है ऐसी दूकानो को बंद करवाया। शर्मा ने फटकार लगाते हुए दुकानदारों को पाबंद किया ओर बाजार  में सब्जी की लारियों खड़ी होने से लोग बेवजह बाहर निकल रहे है सब्जी वालो को गली गली में जाकर सब्जी बेचने के  निर्देश  है उसके बावजूद भी रोड पर लारियों लेकर खड़े रहते है उन सभी लारियों को  सख्ती के साथ हटाया गया। आहोर उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय थानाधिकारी घेवरसिंह एवं सी आई खुमाराम सहित पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाई करते हुए  अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो पर सख्ती से कारवाई की गयी । मैन रोड हॉस्पिटल चोराया पुराना बस स्टैंड  एवं माधुपुरा सहित विभिन्न स्थानों का  निरक्षण किया।  सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायत दी । जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा नही ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook