कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भाजपा ने बनाये जिले के प्रभारी

एक आईना भारत /  संवाददाता सिरोही


सिरोही  |  सोमवार 27 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय राहत कार्यो में सहयोग करने के लिए जिले के प्रभारी नियुक्त किए। भाजपा जिलामीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि कोविड मोनेटरिंग प्रभारी जय सिंह राव, फेस कवर प्रभारी नारायण देवासी, आरोग्य सेतु एप प्रभारी किरण राजपुरोहित, पीएम केयर फंड प्रभारी ताराराम माली, प्रवासी संपर्क प्रभारी कालूराम चौधरी, वरिष्ठ नागरिक सेवा प्रभारी बाबू भाई पटेल, विशेष संपर्क प्रभारी तुलसीराम पुरोहित, मोर्चा संवाद प्रभारी दिलीप सिंह मांडानी, वॉरियर्स आभार प्रभारी छगनलाल घाची, फीड द नीडी प्रभारी गंगा सिंह राठौड़ को नियुक्त किया। 
और नया पुराने

Column Right

Facebook