संत समाज ने जताया विरोध

एक आईना भारत 
सोजत. के.के राजपुरोहित



 महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों व उनके ड्राइवर की  निर्ममतापूर्वक हत्या की घटना पर पूरे देश के संत समाज ने विरोध जताया है वहीं विश्व संत संगठन प्रातः संत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचारक एवं पाली जिले के उत्तर 72 फिट बालाजी के पीठाधीश्वर भ्रमण ऋषि ओम जी महाराज ने महाराष्ट्र के पालघर मैं हुई दो संतों की निर्मम हत्या की कठोर निंदा की तथा  महाराष्ट्र सरकार से हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते इन राक्षसी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समस्त संत समाज महाराष्ट्र सरकार का विरोध कर आंदोलन करेगी  साथ ही संघ प्रमुख ने कहा कि 3 मई तक के लॉक डाउन में सरकार के पास समय है संतो के सभी हत्यारों को पकड़े नहीं तो संत समाज महाराष्ट्र सरकार का मुंबई में घेराव करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी
और नया पुराने

Column Right

Facebook