अक्षय तृतीया के सगुण के अनुसार अच्छा जमाने का संकेत

एक आईना भारत।उम्मेदपुर 


विक्रम सिंह पचानवा 

हरियाली गांव  में   हर वर्ष की  तरह इसी वर्ष भी आज रविवार को अक्षय तृतीया के दिन जमाने  का पूर्वाअनुमान पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार अनुमान लगाया  डोडियाली ग्रामपंचायत के संरपच बलाराम देवासी  ने बताया की कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस रखकर हरियाली रावला में मां आशापुरा माताजी के चरणो मे दीपक जलाकर हर साल की भाति इस साल भी वर्षा का पूर्वाअनुमान के अनुसार इस साल समय अनुसार  अच्छी बारिश  के साथ अच्छा जमाने का भी शुभ संकेत के सगुण मिले  इस मौके पर   श्रवणसिह बालोत हरियाली ,संरपच बलाराम देवासी, नरपतसिह  हरियाली, कपुराराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook