केरु/जोधपुर सवांददाता-मदनसिंह राजपुरोहित
प्रेम भादु व उनकी बहन विमला झंवर पूलिस थाने में कोरोना वॉरीयर्स बनकर दे रहे ड्यूटी
प्रेम भादु की पत्नी सीमा केंद्रीय कारागृह जोधपुर में महिला कांस्टेबल व छोटा भाई भानु भादू भी खंडा फलसा थाना में दे रहे ड्यूटी
देश में लोकडाउन की पालना करवाने हेतु पुलिस को आक्रमक रूख अपनाना पड़ता है लेकिन जोधपुर जिले के झंवर थाना पुलिस लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए गांधीवादी तरीके से समझाइश कर रही है
झंवर थाना पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद व लोगों को शांति से समझाकर वह भजन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर घरों में रहने का संदेश दे रहे हैं इस कोरोना महामारी में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु कोरोना वॉरियर्स झंवर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रेम भादू ने कोरोना पर भजन गाकर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक करते हुए एक अलग तरीका अपनाकर शांति सद्भाव व अपणायत की अनूठी मिशाल पेश की है l कांस्टेबल प्रेम भादू बचपन से ही भक्ति का भाव ज्यादा होने के कारण भजनों के भी काफी शौकीन है जब भी उनको मौका मिलता है तो वह कलाकारो की तरह अच्छे भजन गाते हैं प्रेम भादू कहते हैं की भजन करने से तनाव मुक्त होकर एक आनंद की अनुभूति होती है जिससे एक नई ऊर्जा शक्ति का संचार होता है l प्रेम भादू का पूरा परिवार इस कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स बनकर इस कोरोना से जंग से लड़ते हुए पुलिस विभाग में ड्यूटी दे रहे हैं प्रेम भादु चौड़ा गाँव पीपाड़ शहर निवासी है
माता पिता को गर्व हैं
उनके पिता सेवानिवृत्त हवलदार कोजाराम भादू जाट रेजिमेंट में कारगिल युद्ध लड़ कर आये l कोजाराम व उनकी पत्नी पानीदेवी को दो बेटे, पुत्र वधु , बेटी पूलिस विभाग में इस कोरोना महामारी में संक्रमण के खतरे में ड्यूटी देने पर गर्व हो रहा है उनके पिता कहते है कि देश में संकट के समय ड्यूटी ही देशभक्ति है
उनकी माता पानीदेवी कहती है लम्बे समय से बेटा, बेटी, बहू घर नही आ रहे चिंता होती है लेकिन इस संकट के समय वो लोगों की सुरक्षा के लिये ड्यूटी दे रहे है उससे गर्व होता है l फोन से ही उनके हाल चाल जानकर संतुष्ट हो जाती हूँ
यह परीवार के सदस्य हैं कोरोना योद्धा
प्रेम भादू झंवर पूलिस थाने में कोरोना वॉरियर्स बनकर कांस्टेबल पद पर तैनात है भादु के भाई बहन पत्नी भी कोरोना वॉरीयर्स बनकर पूलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे है l
प्रेम भादू की बहन विमला भादू भी झंवर पुलिस थाने में अपने भाई के साथ महिला कांस्टेबल पद पर बखूबी ड्यूटी निभा रही है कांस्टेबल प्रेम भादू की पत्नी सीमा केंद्रीय कारागृह जोधपुर में महिला कांस्टेबल है जो वर्तमान में जेल में बीमार कैदियों व कोरोना संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट व सैंपल को लैब ले जाने में काम कर रही है ।
प्रेम भादू का छोटा भाई भानु भादू भी खंडा फलसा थाना में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु अपनी ड्यूटी के साथ जरूरतमंद परिवारों की मदद में जुटा हुआ हैl
प्रेम भादु व उनकी बहन विमला झंवर पूलिस थाने में कोरोना वॉरीयर्स बनकर दे रहे ड्यूटी
प्रेम भादु की पत्नी सीमा केंद्रीय कारागृह जोधपुर में महिला कांस्टेबल व छोटा भाई भानु भादू भी खंडा फलसा थाना में दे रहे ड्यूटी
देश में लोकडाउन की पालना करवाने हेतु पुलिस को आक्रमक रूख अपनाना पड़ता है लेकिन जोधपुर जिले के झंवर थाना पुलिस लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए गांधीवादी तरीके से समझाइश कर रही है
झंवर थाना पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद व लोगों को शांति से समझाकर वह भजन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर घरों में रहने का संदेश दे रहे हैं इस कोरोना महामारी में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु कोरोना वॉरियर्स झंवर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रेम भादू ने कोरोना पर भजन गाकर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक करते हुए एक अलग तरीका अपनाकर शांति सद्भाव व अपणायत की अनूठी मिशाल पेश की है l कांस्टेबल प्रेम भादू बचपन से ही भक्ति का भाव ज्यादा होने के कारण भजनों के भी काफी शौकीन है जब भी उनको मौका मिलता है तो वह कलाकारो की तरह अच्छे भजन गाते हैं प्रेम भादू कहते हैं की भजन करने से तनाव मुक्त होकर एक आनंद की अनुभूति होती है जिससे एक नई ऊर्जा शक्ति का संचार होता है l प्रेम भादू का पूरा परिवार इस कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स बनकर इस कोरोना से जंग से लड़ते हुए पुलिस विभाग में ड्यूटी दे रहे हैं प्रेम भादु चौड़ा गाँव पीपाड़ शहर निवासी है
माता पिता को गर्व हैं
उनके पिता सेवानिवृत्त हवलदार कोजाराम भादू जाट रेजिमेंट में कारगिल युद्ध लड़ कर आये l कोजाराम व उनकी पत्नी पानीदेवी को दो बेटे, पुत्र वधु , बेटी पूलिस विभाग में इस कोरोना महामारी में संक्रमण के खतरे में ड्यूटी देने पर गर्व हो रहा है उनके पिता कहते है कि देश में संकट के समय ड्यूटी ही देशभक्ति है
उनकी माता पानीदेवी कहती है लम्बे समय से बेटा, बेटी, बहू घर नही आ रहे चिंता होती है लेकिन इस संकट के समय वो लोगों की सुरक्षा के लिये ड्यूटी दे रहे है उससे गर्व होता है l फोन से ही उनके हाल चाल जानकर संतुष्ट हो जाती हूँ
यह परीवार के सदस्य हैं कोरोना योद्धा
प्रेम भादू झंवर पूलिस थाने में कोरोना वॉरियर्स बनकर कांस्टेबल पद पर तैनात है भादु के भाई बहन पत्नी भी कोरोना वॉरीयर्स बनकर पूलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे है l
प्रेम भादू की बहन विमला भादू भी झंवर पुलिस थाने में अपने भाई के साथ महिला कांस्टेबल पद पर बखूबी ड्यूटी निभा रही है कांस्टेबल प्रेम भादू की पत्नी सीमा केंद्रीय कारागृह जोधपुर में महिला कांस्टेबल है जो वर्तमान में जेल में बीमार कैदियों व कोरोना संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट व सैंपल को लैब ले जाने में काम कर रही है ।
प्रेम भादू का छोटा भाई भानु भादू भी खंडा फलसा थाना में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु अपनी ड्यूटी के साथ जरूरतमंद परिवारों की मदद में जुटा हुआ हैl
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi


