पांचौड़ी - 10साल के आसिफ व शाहिद ने रखा पहला रोजा

एक आईना भारत ।

खींवसर ।


पांचौड़ी पाक माह रमजान को चांद दिखने के साथ ही शनिवार को आगाज हो गया । इबादत के पाक माह रमजान के दूसरे रोजे पर देश में कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन में रोजेदारों ने घरों में ही रहकर इबादत की व सुबह सेहरी के साथ रोजा रखा व शाम को इफ्तार होने पर रोजा खोला ।पांचौड़ी कस्बे के बच्चो ने भी रोजा रखा  आसिफ देवड़ा शाहिद अली ने शाम को इफ्तार रोजा खोला व रोजेदारों ने  देश व दुनिया से कोरोना खत्म करने एवं अमन चैन की दुआ की
और नया पुराने

Column Right

Facebook