अनुशासन और संयम के साथ प्रत्येक प्रवासी राजस्थानी को घर तक लाएंगे - डॉ विवेक माचरा

एक आईना भारत

नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी


कोरोना वैश्विक महामारी के संकट के दौर में देश के अलग अलग राज्यों में काम करने गए हुए प्रवासी राजस्थानियों द्वारा किए जा रहे संकट को लेकर लंबे समय से संघर्षरत डॉ विवेक माचरा ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रवासी राजस्थानियों को  चरणबद्ध तरीके से वापिस लाने के फैसले के लिए आभार प्रकट किया है । श्रीडूंगरगढ़ अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने सरकार से अपील की है कि अब त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित साधनों की व्यवस्था करते हुए और स्वास्थय परीक्षण करते हुए प्रत्येक प्रवासी को घर तक लाने की व्यवस्था को गति प्रदान करने का काम किया जाए । डॉ विवेक माचरा ने बताया कि बीकानेर जिला कलेक्टर श्री कुमार पाल गौतम ने जिले के प्रवासी राजस्थानियों को अपने अपने ग्राम पंचायत स्तर अपने वर्तमान स्थान और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के आदेश जारी किए हैं , जिससे प्रवासी राजस्थानियों को लाने के काम को गति मिलेगी । साथ ही डॉ विवेक माचरा ने प्रत्येक प्रवासी से अपील की है कि जब तक राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा उचित निर्देश नहीं मिल जाते तब तक यथास्थान पर ही रहें। डॉ विवेक माचरा ने प्रवासियों को विश्वास दिलाया है कि संकट के इस दौर की प्रत्येक घड़ी में आपके साथ खड़े हैं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook