राशन डीलर मानाराम मेघवाल ने सागाना में डोर टू डोर निःशुल्क गेहूं वितरण किये

एक आईना

मोहन आलवाड़ा 

सायला-सांगाणा में कोराना महामारी के चलते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के गेहूं  डोर टू डोर राशन डीलर  कर रहे वितिरित हैं सांगाणा में आज रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल ने निरीक्षण किया गया । राशन डीलर मानाराम मेघवाल, वाहन चालक जालम सिंह, वितरण सहायक लखमा राम, ई मित्र संचालक मिठालाल गोयल आदि डोर टू डोर गेहूं वितरण में सहयोग रहा। खाद्य सुरक्षा में पात्र परिवार को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निशुल्क वितरण किया जा रहा है। गेहूं वितरण ओटीपी द्वारा किया जा रहा है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook