लॉकडाउन को लेकर कालन्द्री के प्रतिष्ठान बंद, गुडा व वराडा मार्ग सीज




सड़क पर बनाया महामारी को लेकर जागरूकता संदेश

एक आईना भारत

संवाददाता हितेश रावल
सिरोही सिटी

कालन्द्री- लाॅकडाउन व धारा 144 को लेकर सोमवार को भी बाजार में प्रतिष्ठान बंद रहें और सड़क पर पूरे दिन छन्नाटा छाया रहा साथ ही क्षेत्र के  गांवो में गलिया सूनसान नजर आ रहीं हैं साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार फिल्ड की मानिटरिंग कर रहे हैं तथा लोगों को लॉकडाउन की पालना करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे है । कालन्द्री पुलिस थाना के गुडा, सिलदर गांव व बरलुट पुलिस थाना के वराडा गांव में जालोर जाने वाले मार्ग की सीमा सीज की हुई तथा बार्डर पर पुलिस के जवान दिन-रात मुस्तैद है । कालन्द्री कस्बे में हाॅस्पीटल तिराये पर स्कूल के सामने कोरोना वायरस महामारी को लेकर सड़क पर जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook