माल्यावास में आम रास्ता किया बंद



फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति

फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र माल्यावास में स्थानीय ग्रामीणों व ग्राम विकास समिति के सभी मेम्बरों के तत्वाधान में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए आज ग्रामीणों ने मिलकर गांव के दोनों आम रास्तों को बंद कर दिया है जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके।इस मौके पर गांव के युवा ईश्वर सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस बीमारी के बढ़ते हुए प्रकोप से बचने के लिए आम रास्ते को बंद किया गया है व जरूरी कार्य होने के कारण ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी साथ ही बताया कि सभी को मास्क व सेनेटाइज का उपयोग करना अनिवार्य है व किसी भी अपरिचित से दूरी बनाकर बात करने की बात बताई गई इस मौके पर धीरज सिंह,नरेंद्र सिंह,अजित सिंह,दशरथ सिंह,शैतान सिंह,भवानी सिंह,भवर सिंह,जब्बर सिंह,विक्रम सिंह,शिवराज सिंह,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook