कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर कस्बे से लगने वाली सभी लिंक रोड़ सीज़।

प्रशासन द्वारा लोगो को घरो के अंदर रहने की जा रही है अपील।

एक आईना भारत

सवांददाता रमेश जाजड़ा
नागौर


नागौर/जायल:कोरोना बचाव को लेकर राहत और बचाव जारी है। प्रशासन और पुलिस भी मुस्तेद से मोर्चा संभाल रखा है। रविवार को  ग्राम पंचायत जायल द्वारा सरपंच कड़वासरा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में कोई बाहर से ना आये इसे लेकर ग्राम पंचायत को लगने वाली सभी लिंक सड़को को सीज़ कर दिया गया।  जिसमें बरनेल छाजोली अहिरपुरा आदि गावो को लगने वाली सड़को को बेरिकेड्स ओर जेसीबी से मिट्टी डालकर बन्द कर दिया है। सरपच जगदीश कड़वासरा ने बताया कि ग्राम पंचायत के समस्त  नागरिकों को कोरोना  से बचाव  को लेकर यह निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा लोगो को घरो में रहने को लेकर शाम को सम्पूर्ण कस्बे में बहरूपिया द्वारा यमराज का रूप धारण कर नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। आदर्श पुलिस थाना के थानाधिकारी खेमाराम बिजारणियां सहित पुलिस स्टाफ द्वारा लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम कताला,अनिल पाराशर, पटवारी जगदीश प्रसाद यादव ,व्यख्याता डॉ चन्द्रभान डूकिया,सन्तोष लोमरोड़, गिरधारी बटेशर,भरत सेन ,ओमप्रकाश व्यास,मुकेश सोनी गिरधारी सेन, रामदेव कड़वासरा,राजेन्द्र कड़वासरा आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook