पंचायती राज दिवस पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर स्मार्ट पंचायत बनाने की शुरुआत।

एक आईना भारत

संवाददाता रमेश जाजड़ा  नागौर


नागौर/जायल:ग्राम पंचायत दुगस्ताऊ की नवनिर्वाचित सरपंच इंद्रा देवी ने महज पंचायत के गठन के चार महीने में ही अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए दुगस्ताऊ ग्राम को सीसीटीवी कैमरे लगाकर स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाने की ओर अग्रसर कर दिया है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सरपंच द्वारा सार्वजनिक स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास यादव मोहल्ला में सीसीटीवी कैमरे लगाकर ग्राम पंचायत को स्मार्ट बनाने की शुरुआत की है। सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र डिडेल ने बताया कि आगामी दिनों में सभी मुख्य चौराया ओर सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पंचायत को स्मार्ट बनाया जायेगा।सरपँच इन्द्रा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत के चुनावी घोषणा पत्र में जो चुनावी वादा था । वो अमल हो रहा है। ग्रामीणो ने पंचायत के इस सार्थक प्रयास पर खुशी जतायी ओर आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने