ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया।

एक आईना भारत


 नागौर/ जायल: समीपवर्ती ग्राम तरनाऊ में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को लाइव सुना गया। ग्राम विकास अधिकारी निरलेप कौर ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन परिसर में नन्हीं बालिका जाह्नवी मेहरा द्वारा भेंट किये गए । पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। ग्राम पंचायत में जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत तथा भामाशाहों का सहयोग लेकर मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गांव में स्थित विभिन्न सरकारी एजेंसियों के द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है और जनता सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकारी गाइडलाइन की पूरी पालना कर रही है। इस मौके पर ग्राम रोजगार सहायक रामकुमार सांगवा, बाला राम चौहान , नवल शर्मा उपस्थित थे।
और नया पुराने