सादुलपुर विधायक पुनिया का जन्मदिन मनाया।

एक आईना भारत

नागौर:  डीडवाना से पंचायत समिति सदस्य सुखाराम डोडवाड़ीया ने  सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया के जन्मदिन के अवसर पर डीडवाना पुलिस विभाग को 100 सेनेटाइजर व 100 गमछे(मास्क)भेंट किये ।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी  प्रभातीलाल जाट व डीडवाना थानाधिकारी जगदीशप्रसाद मीणा उपस्थित रहे । डोडवाड़ीया ने पत्रकार वार्ता मे कहा की  आज इस महामारी के संकट में हमे गरीबों को भोजन के साथ कोरोना के खिलाप जंग में रात दिन अपनी जान जोखिम में डाल जो पुलिस कर्मी व प्रशासनिक अधिकारी अपना कर्तव्य वहन कर रहे है । हम सब को उनकी मदद कर हौसला अफजाई करनी चाहिए ।आज हम सादुलपुर विधायक बड़ी बहिन कृष्णा पुनिया के जन्मदिन के अवसर इसकी पहल में एक कदम योगदान दे रहे है।
और नया पुराने