राजपुरोहित ने ज्ञापन भेजकर प्रवासियों को सही सुरक्षित गांव लाने का ज्ञापन सौंपा

एक आईना भारत 
सोजत। कुलदीप सिंह राजपुरोहित


समाजसेवी कुलदीप सिंह राजपुरोहित  ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर राज्य सरकार से राजस्थान से बाहर परदेस में रह रहे प्रवासियों को सुरक्षित जांच करवा कर घर लाने की मांग की उन्होंने बताया कि राजस्थान के विशेषकर पाली जिले के हर गांव के प्रवासी मदुरई कर्नाटक तमिलनाडु चेन्नई महाराष्ट्र तेलंगाना आंध्र प्रदेश गुजरात और भी कई प्रदेशों में निवास करते हैं रोजी रोटी कमाने हेतु लेकिन लॉक डाउन  के इस समय वे सभी अपनी जन्मभूमि सुरक्षित आना चाहते हैं तो मेरा आपसे अनुरोध है उनको पूर्णतया जांच करवा कर राजस्थान लाया जावे और अगर कोटा के छात्रों को अपने-अपने प्रदेश बसों में भेजा जा सकता है तो हमारे राजस्थान के प्रवासियों  को भी वापस लाया जा सकता है
और नया पुराने

Column Right

Facebook