लॉकडाउन के बीच देशी टमाटर की मांग बढ़ी लोग बाहर की सब्जी की जगह स्थानीय सब्जी को दे रहे प्राथमिकता

एक आईना भारत सिरोही

संवाददाता सिरोही


कालन्द्री , निकट के वलदरा गांव में फलवदी रोड़ स्थिति जगदीशसिह पुत्र इन्द्रदान के करणी कृषि फार्म पर देशी टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है । लॉकडाउन को लेकर देशी टमाटर की मांग क्षेत्र में बढ़ती जा रही है और लोग ज़्यादातर सब्ज़ी घरेलू व देशी ही उपयोग में ले रहे हैं। जगदीशसिह चारण ने बताया की देशी टमाटर का स्वाद बहुत ही अच्छा और उम्दा हैं तथा क्षेत्र में लगातार देशी टमाटर की मांग बढ़ती जा रही है । तथा सब्ज़ी कोटे के साथ व्यक्तिगत ऑर्डर मिल रहें हैं। तथा लॉकडाउन होने से स्थानीय सब्जी की डिमांड ज्यादा आ रही है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook