युवाओं ने किया गांव को सेनेटाइज

जोबनेर / संवादाता-कानाराम प्रजापति, 


जोबनेर(निस)-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र बोबास में गांव के युवाओं ने हाइड्रो क्लोराइड सोडियम का छिड़काव कर गांव को सेनेटाइजर किया युवा समाज सेवी संजय जांगिड़ ने बताया कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से गांव के कई इलाकों में मोहल्लों  में सेनेटाइजर का छिड़काव नही हुआ था इसलिए  युवासाथियों के साथ मिलकर सेनेटाइजर किया जिसमें गांव के कुमावत मोहल्ला,तेजाजी चोक,शांति चोक,गणेश मार्केट, सरकारी अस्पताल सहित गांव में चारो तरफ सेनेटाइजर किया इस मौके पर नितेश जांगिड़,विशाल कुमावत,श्याम सुंदर जांगिड़,गौरव कुमावत,सुरेश प्रजापत,रमेश प्रजापत सहित अनेक युवा साथियों ने सहयोग किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook