कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी के साथ साथ मानवता का फर्ज भी निभा रहें एस डी आर एफ के खाकी योद्धा


केरु/जोधपुर  एक आईना भारत 

 मौजूदा कोरोना समस्या से प्रदेश पर छाए संकट को कम करने तथा लॉकडाउन को प्रभावी बनाने में पुलिस का सबसे बड़ा योगदान है। कोरोना वायरस के सामने अपनी सुरक्षा को दावँ पर लगाकर खड़े हमारी खाकी कर्मवीरों ने  ड्यूटी के साथ साथ गोवंश को भी हरा चारा पानी की पूर्ति करने की हर सम्भवं कोशिश कर रहें जिहां हम बात कर रहें हैं राजस्थान पुलिस के (एसडीआरएफ) के योद्धाओं की जो सुबह ड्यूटी पर जाते समय और शाम को वापश आते समय अपने सरकारी वाहन में हरा चारा लेकर चलते हैं, ये जवान नईसड़क जोधपुर से ग्रामीण पुलिस लाईन दईजर तक बिच मेँ जहाँ कहीं भी गोमाता खड़ी मिलती हैं तो वाहन को रोककर चारा खिलाते जातें हैं

""राजस्थान पुलिस की एसडीआरएफ जोधपुर के कंपनी कमांडर गुलाबाराम ने बताया कि एसडीआरएफ एफ कंपनी जोधपुर के जवानों की ड्यूटी कोरोना ग्रसीत हॉटस्पॉट इलाके में हैं और सभी जवानों के सहयोग से पैसे एकत्रित कर गरीब, बेसहारा और मजदुर  लोगों को सूखा राशन वितरण किया और पिछले दस दिनों से गोवंश को हरा चारा बांटा जा रहा हैं और लॉक डाउन तक इसीतरह हरा चारा बाँटने का प्रयास किया रहेगा खबर by मदनसिह राजपुरोहित
और नया पुराने

Column Right

Facebook