पुनावास कोटवालो की ढाणी पर पक्षियों लिए लगाएं परिंडे



एक आईना

मोहन आलवाड़ा

 सायला क्षेत्र के कस्बे ग्राम पंचायत भुणडवा में  निकटवर्ती पुनावास में  कोटवालो की ढाणी पर पक्षियों के  लिए लगाएं परिंडे वहीं समाज सेवी  सतारखान बैहलीम,शोकतखान ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं।इस मौके पर सतारखान बैहलीम ने कहा कि कोरोना जैसी वेश्विक महामारी हो या अन्य संकट तैयार रहते हैं।अपनी सेवाएं पूर्ण ईमानदारी से निभा रहे हैं,  हम सभी को मानव जाति के साथ साथ पशु पक्षियों का ख्याल भी आवश्यक है,गर्मी के मौसम में बेजुबानी पक्षियों की सेवा का लाभ लेना चाहिए।वहीं। मौके पर मुसताकखा,शारूकखा,शहीदखा,अलाउद्दीन,रमेश खा,समीरखा,कई मुस्लिम भाई  उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook