दुधवा में राशन डीलर दलपतसिंह द्वारा डोर टू डोर रसद सामग्री की वितरित

मोहन आलवाड़ा

सायला। निकटवर्ती दुधवा में लॉक डाउन के चलते राज्य सरकार के निर्देश पर खाद्य सामग्री का राशन डीलरों द्वारा अब घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने रसद विभाग को आदेश जारी कर राशन डीलरों को खाद्य सुरक्षा सूची में पात्रता रखने वाले पात्र लोगों को घर घर जाकर नि:शुल्क राशन पहुंचाने के निर्देश दिए है।

जिसकी पालन राशन डीलर्स द्वारा की जा रही है। क्षेत्र के दुधवा में राशन डीलर दलपतसिंह दुधवा के द्वारा घर घर जाकर मोबाइल की ओटीपी के माध्यम वेरिफिकेशन के बाद रसद सामग्री  दूसरी बार वितरित की गई। राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के फेलने से बचाव हेतु लिया गया है। लॉक डाउन के दौरान लोग इकट्ठा नही हो इसके लिए हर राशन डीलर्स अब घर घर जाकर रसद सामग्री  कर रहे है। साथ ही सोशल डिस्टनसिंग के बारे में जानकारी दे रहे है।यह रहे मौजूद ई मित्र संचालक मोहन मेघवाल उम्मेद सिंह जगा राम घेवाराम ईराराम दला राम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook