गौमाता के लिए समाजसेवी दे रहे है सहयोग



सांभरलेक/संवादाता-कानाराम प्रजापति

सांभरलेक(निस)-कोरोना वायरस के चलते इस महामारी में एक तरफ इंसानों के लिए संकट की घड़ी है वंही दूसरी ओर जानवरों के चारे के लिए भी सबसे बड़ा संकट हैं , इस संकट की घड़ी में यंहा के भामाशाह व समाजसेवी अपना अपना सहयोग जनसेवा के लिए व जानवरो के लिए लगातार कर रहे है ऐसे में क्षेत्र के समाज सेवी विद्याधर चौधरी व आमजनता के सहयोग से टीम राम जी कुमावत कि पहल पर चारे की व्यवस्था कि गई, टीम के सदस्य त्रिलोक सैनी ने बताया कि जन सहयोग में समाजसेवी कमल किशोर भूरोदिया, रामजी कुमावत, नाथूलाल गट्टानी, डॉ रामस्वरूप कुमावत आदि से प्राप्त राशि से एक पिकअप सब्जियों की गोपाल गौ शाला पाँनवा धाम के लिए रवाना की गई साथ ही बताया कि जानवरो के लिए जगह जगह चारे व रंजके की भी व्यवस्था समाजसेवियों के द्वारा की गई है इस मौके पर मनीष वर्मा, त्रिलोक सैनी , रोहित कुमावत, हरिशंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook