अम्बिका हाईट सोसायटी के लोगों ने मिलकर गरीबों के लिए खाना बनाने की, अनौखी पहल,।

सुरत  (गुजरात) संवाददाता:-महैंद्र कुमार सुथार, कैलाश नगर सिरोही।    

            सुरत (गुजरात)गोडादरा नहर के पास आई,अम्बिका हाईट में सोसायटी के सभी सदस्यों व लोगों मिलकर एक अनोखा  संकल्प लिया है, वैश्विक महामारी कोराना वाइरस चलते, हर घर में जो लोग अपने परिवार के लिए सुबह बनाते हैं, उसके साथ में ही एक से दो खाना एक्स्ट्रा बनाया जाता है, गरीबों के लिए अौर वही खाना RSS के सेवकों द्वारा  व्यवस्थित रूप से सभी गरीब परिवारों को वितरण किया जाता है केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सुशील डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाता है,  और आर एस एस के सभी सेवक और हमारे सोसाइटी के सभी लोगों व सदस्यगण पदाधिकारी और सेवक सब मिलकर इस एक अनोखी पहल को सुचारू रूप से काम कर रहे हैं ,अौर जब से लोकडाऊन किया गया है, उसी समय से ट्राई 100 से 300 के करीब गरीब परिवारों को यह रोज़ खाना विजयानंद राजपूत के उनकी पर्सनल गाड़ी के द्वारा वितरण किया जा रहा है लगभग 1 महीने से यह चालू है, इस पहल में विशेष सहयोगी गण, विजय आनंद राजपूत, अमित राठी, विकास ज्वार, पुनीत भट्टर, कानाराम पुरोहित, हीरालाल पुरोहित, इंद्र कुमार रावल, एवं अंबिका हाई सोसाइटी पूरा परिवार
और नया पुराने

Column Right

Facebook