माली समाज ने सातवें चरण का रक्तदान कर दिया संदेश

केरु/जोधपुर  सवांददाता मदनसिह राजपुरोहित 

चोखा- कोरोना के आपातकाल के चलते जोधपुर के अस्पतालों में ब्लड की  कमी न हो को देखते हुए माली युवा संगठन जोधपुर के अध्यक्ष पवन सोलंकी के दिशानिर्देशो के अनुसार जोधपुर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों  को मिला के करीब सात चरणों में रक्तदान हुए इसमें सातवें चरण में चौखा के भद्रेश्वर धाम मंदिर पे 41 यूनिट रक्तदान दिया गया  सभी चरणों को मिला के करीब 250 यूनिट रक्त कलेक्ट  किया गया शिविर के सयोजक देवाराम कच्छवाह,भागीरथ परिहार ने बताया कि अगर और भी अस्पतालों को रक्त की आवश्यकता पड़ी तो हमारा माली समाज आगे आ कर अपना योगदान देगा। और हमारा लक्ष्य माली समाज के जरिये एक हजार यूनिट रक्तदान का रखा गया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook