सिलावटी शिक्षा समिति की अनोखी पहल

एक आईना भारत

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा


चान्दराई : लांकडाउन के दौरान लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है । ऐसे मे लोगाे के बाल व दाढी काफी बढ गए है ऐसे मे मे सिलावटी शिक्षा विकास समिति के संस्थापक छगनलाल बामणिया ने अनोखी पहल करते हुए चलाया टकला अभियान।बामणिया ने बताया कि कोरोना महामारी से बसने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। क्योकि एक नाई तौलिए से कितने लोगो का चेहरा साफ करता है जिससे कोरोना होने का खतरा रहता है ,इस खतरे से बचने के लिए यह अभियान चलाया गया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook