विधालय परिसर में लगाये परिंडे

एक आईना,  मोहन आलवाड़ा

जालोर- राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भड़वल में प्रधानाचार्य हुकमाराम सिसोदिया के निर्देशन में विधालय परिसर में पंछियो के लिए पानी के लिए परिंडे लगाये गए,प्रधानाचार्य ने बताया की सभी कार्मिक कोरोना महामारी में डोर टू डोर सर्वे कर अपनी ड्यूटी निभा रहे,साथ ही घर से बाहर न निकलने व् अपना ख्याल रखने की हिदायत भी दे रहे,अध्यापक अमृतलाल श्याम ने बताया की तेज गर्मी के कारण  बेजुबान पंछी अपनी प्यास बुझाने को तरस रहे है,हम सभी को मानवीय प्रयासों से इन अबोले पंछियो के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए,इसी को ध्यान में रखते हुए विधालय प्रबधन ने परिंडे लगाने की आवश्यकता समझी और परिंडे लगाये गए,इस पुनीत कार्य में  मफाराम,हिम्मतमल राणावत,मेवाराम परमार,अम्बालाल राणुआ,उकाराम वैष्णव,कनिष्ठ सहायक पारसमल राणावत प.स ने सहयोग किया।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook