एक आईना भारत, सवांददाता - रमेश जाजड़ा नागौर
नागौर/ जायल: कोरोना महामारी के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन से सभी शिक्षण संस्थान बन्द चल रहें हैं । ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी घर बैठेकर पढ़ने हेतु बड़े शहरों की तर्ज पर ग्रामीण आँचल में भी कस्बे की कल्पना चावला इंटरनेशनल सी.सै. स्कूल ने जो अपने सभी बच्चों के साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी के लिए घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाने का प्लेटफॉर्म तैयार किया है । इसके लिए कोई भी विद्यार्थी www.kcisjayal.com पर जाकर स्टडी सेंटर पर क्लिक करके ।अपनी कक्षा की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए विधार्थी स किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा। और विधार्थी को आईडी पासवर्ड की भी जरूरत नही होगी। वेबसाइट पर ऑनलाइन स्टडी को लॉन्च करते हुए संस्था सीएमडी कृपाराम ठोलिया ने बताया कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। संस्था निदेशक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह शिक्षा जगत में एक नए युग की शुरुआत हुई है, इस विपदा के पश्चात शिक्षा में तकनीकी सेवाओं का ओर विस्तार होगा। इस मौके पर कल्पना चावला स्कूल परिवार ने ईश्वर से सभी के स्वस्थ व सुखद भविष्य की कामनाएं की। शिक्षा में नवाचार को लेकर अग्रणी रही कल्पना चावला स्कूल ने नववर्ष के उपलक्ष में ही मोबाइल ऐप्प की शुरुआत कर दी थी । जिसका फायदा । आज इस विषम परिस्थिति में बच्चों व अभिभावकों को मिल रहा है।
नागौर/ जायल: कोरोना महामारी के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन से सभी शिक्षण संस्थान बन्द चल रहें हैं । ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी घर बैठेकर पढ़ने हेतु बड़े शहरों की तर्ज पर ग्रामीण आँचल में भी कस्बे की कल्पना चावला इंटरनेशनल सी.सै. स्कूल ने जो अपने सभी बच्चों के साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी के लिए घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाने का प्लेटफॉर्म तैयार किया है । इसके लिए कोई भी विद्यार्थी www.kcisjayal.com पर जाकर स्टडी सेंटर पर क्लिक करके ।अपनी कक्षा की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए विधार्थी स किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा। और विधार्थी को आईडी पासवर्ड की भी जरूरत नही होगी। वेबसाइट पर ऑनलाइन स्टडी को लॉन्च करते हुए संस्था सीएमडी कृपाराम ठोलिया ने बताया कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। संस्था निदेशक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह शिक्षा जगत में एक नए युग की शुरुआत हुई है, इस विपदा के पश्चात शिक्षा में तकनीकी सेवाओं का ओर विस्तार होगा। इस मौके पर कल्पना चावला स्कूल परिवार ने ईश्वर से सभी के स्वस्थ व सुखद भविष्य की कामनाएं की। शिक्षा में नवाचार को लेकर अग्रणी रही कल्पना चावला स्कूल ने नववर्ष के उपलक्ष में ही मोबाइल ऐप्प की शुरुआत कर दी थी । जिसका फायदा । आज इस विषम परिस्थिति में बच्चों व अभिभावकों को मिल रहा है।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
