विधायक ने किया पाणवा गांव का दौरा व घर घर बाटें मास्क।



पाणवा, जालोर । (नि.स.) - आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पाणवा गांव का दौरा कर जनसुनवाई की, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में विधायक व भाजपा गोदन मंडल अध्यक्ष महावीरसिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घर घर जाकर 500 मास्क गांव के लोगों को वितरित किए, विधायक ने साथ ही जन समस्या भी सुनी व लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप घर में ही रहे, सुरक्षित रहें तथा अपने घर व आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज करते रहें और आपस मे सोशल डिस्टेन्स रखें,यदि कोरोना को लेकर समस्या आती हैं तो हमें व प्रशासन को अवगत कराते रहे व उनका सहयोग करें, उस समय गोदन मंडल अध्यक्ष महावीरसिंह पाणवा, सरपंच लक्ष्मण चौधरी,लक्ष्मणसिंह,एडवोकेट कुलदीपसिंह, भुदाराम घांची, सांवलाराम देवासी, सुजाराम चौधरी, संग्रामराम भील, सांवलाराम मेघवाल आदि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook