अस्पताल ही बन गया डॉ कर्मियों का दूसरा घर

एक आईना भारत

नावां सिटी से संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी



 नावां सिटी - कोरोना महामारी को लेकर चारों और आहाकार मचा हुआ है हालात यह है कि आमजन अपने घर की दहलीज से बहार आने पर भी घबरा रहें हैं और कोरोना आइसोलेशन के नाम पर रुह कांप उठती है कोरोना को मात देने के लिए योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं वहीं जयपुर के लाल जो लूणवा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं जेसे तेसे इस महामारी से निपटा जा सके डॉ रमेश कुमार शर्मा ने बताएं कि जब से लाॅक डाउन लगा है आज मुझे घर पर गिये हुए करीब 40 दिन हों गये है अपने माता-पिता भाई-बहन से विडियो काॅल से ही ‌बातचीत कर लेते हैं और उन्होंने कहा कि जब तक इस महामारी से न निपटने लें जब तक अस्पताल ही हमारा घर है और आने वाले लोगों की अच्छी तरह से जांच करके दवाई भी दें रहें हैं और कोरोना महामारी से  बचने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं
और नया पुराने

Column Right

Facebook