आवारा कुतों से मोर को बचाया


फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति

फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र कंवरासा गांव में करीब शाम सात बजे प्रजापतों के मोहल्ले में राष्ट्रीय पक्षी मोर दाना चुग रहा था कि अचानक आवारा कुतों ने मोर पर हमला कर दिया इस वाकये को देखकर गांव के बहादुर नोजवानो कृष्ण चौधरी,रामपाल वर्मा,व जितेंद्र सिंह ने दौड़ लगाकर मोर को कुतो से छुड़ाया जिससे मोर जख्मी घायल हो गया जिसे तुरन्त दैनिक उपचार कर काचरोदा नर्सरी में छोड़ा गया
और नया पुराने

Column Right

Facebook