विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में खाद्य सामग्री के किट बाटें।

एक आईना भारत 
 आहोर 

कोरोना वायरस महामारी को लेकर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भामाशाह जेठूसिंह मांगलिया की मदद से आहोर में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के 30 किट वितरित किए, जिसमें गेंहू आटा, मिर्च,चावल, चाय पत्ती, शक्कर, प्याज आदि सामग्री शामिल हैं साथ ही विधायक ने अपने द्वारा आहोर में मास्क भी वितरित किए, इस कोरोना महामारी को लेकर विधायक राजपुरोहित ने जागरूक करते हुए कहा कि आप घर में रहे, सुरक्षित रहे, सरकार के निर्देशों का पालन करें,इस मौके पर सोशल डिस्टेन्स पालन करते हुए सरपंच सुजाराम प्रजापत, भामाशाह जेठूसिंह मांगलिया, नारायणसिंह राठौड़ ,रीखबेश सुथार ,लक्ष्मण सुथार, वाशु तिवारी आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook