परिंडा लगाकर दिया पशु-पक्षियों को गर्मी में बचाने का संदेश

एक आईना भारत

भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

 अगवरी के खीमाराम माली   ने अनूठी पहल करके   अपनी छत पर परिंडा लगाया जिसमें पक्षी गर्मी के समय में उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े इसके लिए इनके द्वारा यह कार्य किया गया  माली का कहना है कि
एक छोटा सा प्रयास, आप सब से निवेदन है कि इस गर्मी में आगे इससे भी भीषण गर्मी होगी।हम सब अपने अपने छत पर या घर के बाहर पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर सके ,इसके लिए हमे अपने घर मे बाहर परिंडे लगाने होंगे ।जिससे भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी के लिए भटकना ना पड़े कई बार पानी के प्यास से पक्षियों की मौत हो जाती है। हम सब कुछ जानते हुए भी इस कार्य न करे तो इससे बड़ा पाप हो नही सकता। कि पक्षियों को पानी के अभाव में मरना पड़े।इस पवित्र ,नेक ,ईश्वरीय, पूण्य कार्य मे जरूर सहयोग करोगे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook