कोविड-19 टीम की अच्छी पहल


एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर भाग संख्या 123 में जागरूक कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया आहोर कस्बे के कोरोना -19  टीम के प्रभारी जालमसिंह राठौड़ ने रैली को हरी झंडी बता कर रवाना किया। रैली द्वारा फ्लैगमार्च के साथ साथ लोगो को घर घर मास्क वितरण ,सोशल डिस्टेनसिंग, बार बार साबुन से हाथ धोने,सेनेटाइज़िंग करने,तथा बिना काम बाहर न निकलने की हिदायत दी। बीएलओ जुगराज राव ने बताया कि ये सदस्य सप्ताह में दो बार हर घर पहुँच कर जागरूक करेगे।इस मोके पर वार्ड पंच शैलेस जैन,हेमंत प्रजापत,उत्तमदास वैष्णव, कांतिलाल शर्मा ,हीरा कुमारी ,नीतू नागर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिलशाद बानो व सुराराम उपस्थित थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook