एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
सोजत कुलदीप सिंह
सोजत स्थानीय वी सोच गर्ल्स कॉलेज द्वारा, मदर्स डे, के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता की थीम अपनी मां के लिए लिखित संदेश, रंगोली, मेहंदी, ड्राइंग, कुकिंग और वीडियो संदेश की कैटेगरी रखी गई, इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कॉलेज की सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों ने वीडियो संदेश के माध्यम से, लिखित संदेश के माध्यम से, रंगोली व मेहंदी, ड्राइंग,कुकिंग आदि के माध्यम से मदर्स डे मनाया l
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के एंट्री का अवलोकन करने के बाद मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललिता जांगिड़ द्वितीय कुसुम पवार और तृतीय मनीषा सेन रहेl,
वीडियो संदेश प्रतियोगिता में प्रथम आरती सांमरिया द्वितीय चंचल पार्टी और तृतीय स्थान पर खुशबू पालीवाल तथा हिना सांखला रहे l
रंगोली प्रतियोगिता में टीना जांगिड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतर सोनी, द्वितीय निहारिका सांखला ने प्राप्त किया l,टेक्स्ट मैसेज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती चौहान, द्वितीय स्थान सुमन जाट, तृतीय स्थान नीतू माली ने प्राप्त किया इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार जीतने वाली प्रतिभागी सुमन निकुंम, वैशाली सोनी, राखी, सुशीला,निरमा गेहलोत और सोनू सिंगाड़िया रहे l
सभी प्रतिभागियों ने मदर्स डे के उपलक्ष में अपनी माता के नाम संदेश समर्पित किया इस ऑनलाइन प्रतियोगिता को आयोजन करवाने में कॉलेज प्रबंधक हेरम्ब भारद्वाज, प्राचार्या श्रीमति वर्षा तिवारी, मोहम्मद आसिफ, अशोक गेहलोत, बाबूलाल सांखला, शाहरुख खान, शीला लोढ़ा, उगमराज ने अपना योगदान दिया lऔर इसवर्ष के मदर्स डे को सभी के लिए यादगार बनाया l
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के एंट्री का अवलोकन करने के बाद मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललिता जांगिड़ द्वितीय कुसुम पवार और तृतीय मनीषा सेन रहेl,
वीडियो संदेश प्रतियोगिता में प्रथम आरती सांमरिया द्वितीय चंचल पार्टी और तृतीय स्थान पर खुशबू पालीवाल तथा हिना सांखला रहे l
रंगोली प्रतियोगिता में टीना जांगिड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतर सोनी, द्वितीय निहारिका सांखला ने प्राप्त किया l,टेक्स्ट मैसेज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती चौहान, द्वितीय स्थान सुमन जाट, तृतीय स्थान नीतू माली ने प्राप्त किया इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार जीतने वाली प्रतिभागी सुमन निकुंम, वैशाली सोनी, राखी, सुशीला,निरमा गेहलोत और सोनू सिंगाड़िया रहे l
सभी प्रतिभागियों ने मदर्स डे के उपलक्ष में अपनी माता के नाम संदेश समर्पित किया इस ऑनलाइन प्रतियोगिता को आयोजन करवाने में कॉलेज प्रबंधक हेरम्ब भारद्वाज, प्राचार्या श्रीमति वर्षा तिवारी, मोहम्मद आसिफ, अशोक गेहलोत, बाबूलाल सांखला, शाहरुख खान, शीला लोढ़ा, उगमराज ने अपना योगदान दिया lऔर इसवर्ष के मदर्स डे को सभी के लिए यादगार बनाया l