एक आइना भारत / अशोक राजपुरोहित
पाली: पाली जिले के देसूरी थाना अंतर्गत घाणेराव पुलिस चौकी प्रभारी राजेश मीणा इस समय कोरोना की जंग में योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं राजेश मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए उनका फर्ज परिवार से भी बड़ा है तभी तो थाने और चौकी का चार्ज संभालने वाले पुलिस कर्मी 16 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं शहर में कोरोना की दस्तक के बाद पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है राजेश मीणा ने बताया कि उनके साथ सुरक्षा व्यवस्था में कांस्टेबल बाबूलाल और सीताराम भी दिन रात जुटे हुए हैं हालात यह है कि कई पुलिस वाले 65 दिनो से अपने माता पिता, पत्नी और बच्चों से नहीं मिल सके हैं। अपने परिवार से कोसों दूर रहकर राजधर्म के साथ मानव धर्म का निर्वहन कर रहे हैं।संवेदना फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक राजपुरोहित ने कहा है कि शहरवासियों को खाकी के इन मजबूत सिपाहियों पर नाज है इनकी वजह से ये लाॅकडाउन सफल हो रहा है खाकी के इन जवानो के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी लोगों की जिंदगियां बचाने में जुटे हुए हैं