मांग :- सैन समाज ने आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मांग  :- सैन समाज ने आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


एक आईना भारत/ कैलाश सिंह राजपुरोहित


सिवाना :- कस्बे के सैन समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रमोद सिरवी को ज्ञापन सौंपकर सैन (नाई) समाज को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। समाज की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन में नाई समाज के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और जीविकोपार्जन के लिए कोई संसाधन नहीं है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सैन समाज के लोगों को खाद्य सुरक्षा के तहत राशन दिलवाने, आर्थिक मदद, मकान व दुकान का किराया माफ करवाने तथा सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाए। समाज की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाने की मांग की है।इस दौरान चंन्दनमल सैन, ओमप्रकाश सैन, रामचंद्र सैन, जसराज सैन, कांन्तिलाल सैन, राजेन्द्र सैन सहित सैन समाज बधू उपस्थित थें! 

और नया पुराने

Column Right

Facebook