सिवाना में लॉकडाउन तोड़ खरीदारी के लिए टूट पड़ी भीड़

सिवाना में लॉकडाउन तोड़ खरीदारी के लिए टूट पड़ी भीड़

एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

तीन दिन बाद खुला बाजार, उमड़ी भारी भीड़

सिवाना  :- कस्बे में 3 दिनों से पूर्ण रूप से बंद बड़ी मार्केट की दुकानें व बाजार चौथे दिन खुलने पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, लोग बिना मास्क पहनकर भी की खरीदारी!उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी द्वारा अचानक 8 मई से 10 मई तक पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश के बाद 11 मई को जब कस्बे का बाजार खुला तो खरीदारी के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े ग्रामीणों ने जमकर की खरीदारी की गई कस्बे के  माली समाज  के निवासी सिवाना का गुजरात-डिसा मेगा हाई-वे पर भीषण सड़क हादसे हो गया था जिसमें में तीन लोगों की मौत हो गई, व तीन जने घायल हो गऐ उसको लेकर माली समाज के सिवाना निवासी जबराराम व उनकी पत्नी ढपी देवी का देहांत हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग उमड़ जाने के बाद उपखंड अधिकारी ने अचानक कस्बे को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश दे दिया था जिसको लेकर 8 मई से 10 मई तक कस्बा पूर्ण रूप से बंद रहने के कारण कस्बे की सभी दुकानों को 3 दिनों के लिए बंद करवाने का आदेश दिया गया कस्बे में इमरजेंसी सेवा मेडिकल दुकाने व दूध की दुकानें खोलने का आदेश दिया गया था बाकी कस्बे को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश दे दिया गया था सोमवार को बाजार खुलने से ग्रामवासी खरीदारी के लिए उमड़ पडे

किराने की दुकाने  व सब्जी मंडी खुलने से=
= कस्बे के ग्राम वासियों ने किराने की दुकानों पर खाद्य सामग्री का सामान लेने के लिए उमड पड़े जमकर की खरीदारी गई वहीं दूसरी ओर महिलाओं द्वारा सब्जी मंडी में सब्जी की खरीदारी की गई बाजारों की हर एक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी बाजार 3 दिनों से पूर्ण रुप से बंद की वजह से कस्बे में रौनक लौट आई क्योंकि बाजार सुबह 7 से 12 बजे तक ही खोलने के कारण लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े! 

लॉक डाउन की उड़ी धज्जियां कोरोना महामारी संक्रमण बिमारी को लेकर सरकार की ओर से लगाए गए लॉक डाउन की धज्जियां उड़ गई क्योंकि कस्बे में दुकानों पर लगी भीड़ में ना तो कोई डिस्टेंस की बात थी न ही मस्क लगाई लोग खरीदारी के लिए आए कस्बे में बिना मस्क के कई लोग घूमते नजर आए तो कई दुकानदार भी बिना मस्क के बिना ग्राहकों को सामान दे रहे थे वहीं बैंकों के आगे पैसे लेने के लिए महिलाओ कि भीड़ लगी रही कस्बे में जैसे पुनः रौनक लौट आई हो कस्बे मे मेले जैसा माहौल बना रहा और कस्बे में वाहनों की भीड़ लगी हुई रही थी।

और नया पुराने