कोरोना कर्मवीर :- एक ही गांव के 5 जने राजस्थान पुलिस में तैनात
एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
अलग-अलग जगहों पर कोरोना संकट में कर रहे हैं लोगों की सेवा
सिवाना :- सिवाना ! वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे देश को कोरोना मुक्त करने के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के कर्मवीर योद्धा दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा कर रहे हैं जैसे नर्स डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तो अपनी ड्यूटी निभा ही रहे हैं लेकिन पुलिसकर्मी दिन-रात 18 से 20 घंटे तक अपना फर्ज निभा रहे हैं आमतौर पर कहे तो पुलिस का आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय है वैश्विक महामारी कोरोना रोकथाम को लेकर सेवा में जुटे हुए हैं इसी तरह कस्बे के पुलिसकर्मियों अपना कर्तव्य निभाने में लगे हैं सिवाना क्षेत्र के इंद्राणा गांव के 5 जने पुलिस में रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं इसमें दो चचेरे भाई अपने जिले से दूर चित्तौड़गढ़ में सेवा दे रहे हैं इसमें ओम प्रकाश गहलोत चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना में व वासुदेव गहलोत चित्तौड़गढ़ के कनेरा थाना में कोरोना कर्मवीर बनकर सेवा दे रहे हैं और इसी गांव के दो सगे भाई बड़े भाई हीर सिंह राजपुरोहित जो जालौर के उम्मीदा बाद चौकी में और छोटे भाई नीम्ब सिंह राजपुरोहित जिला कंट्रोल रूम में कर्मवीर योद्धा की तरह अपनी सेवा दे रहे हैं हैड साहब इंद्रसिंह सिंह धवैसा ट्रांफीक जालौर में कर्मवीर योद्धा बनकर अपनी सेवा दे रहे हैं ! कांस्टेबल ओम प्रकाश गहलोत बताते हैं की लोगों को अपने घर में ही रहना चाहिए बिना फालतू बाहर नहीं आना चाहिए और बार आते हैं तब मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगा कर आए ! गांव इंद्राणा के इनके अलावा भी शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , भारतीय सेना , भारतीय अर्धसैनिक बल आदि मे इस गांव के कई युवा कोरोना कर्मवीर बनकर अपनी सेवा दे रहे हैं!