वराल दो व तंवरी एक और कोरोना पोजिटिव मिला कालन्द्री पुलिस थाना श्रेत्र के आठ गांव में कुल 21 पोजिटिव संख्या

एक आईना भारत सिरोही

संवाददाता हितेश कुमार रावल

कालन्द्री- शुक्रवार को वराल में दो व तंवरी गांव एक कोरोना पोजिटिव मिलने के साथ ही तंवरी गांव में कोरोना पोजिटिव की संख्या 11 हुई जबकी वराल में तीन । कालन्द्री पुलिस थाना श्रेत्र में लगातार पोजिटिव केस सामने आ रहें हैं जो चिंता का विषय है ।थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया की हल्का श्रेत्र के आठ गांव में अब तक 21 कोरोना पोजिटिव मामले सामने आए हैं । उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने बताया की सिरोही उपखंड में अब तक 43 कोरोना पोजिटिव मामले सामने आए हैं । और उक्त गांव में प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया हुआ है ।साथ ही उपखंड मजिस्ट्रेट ने बताया की लोगों को लगातार जागरूक कर घरों में ही रहने की अपील की जा रही है ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ राजेश कुमार ने बताया की शुक्रवार को 9 नये पोजिटिव के साथ जिले में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या 87 हुई हैं । श्रेत्र में लगातार पोजिटिव केस सामने आ रहें हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है तथा लोगों को भी जागरूक रह कर सरकार के दिशा-निर्देश की पालना करनी चाहिए।
और नया पुराने