इस मशीन से बिना हाथ लगाए कर्मचारी अपने हाथों को सेनेटाइस कर सकेंगे

इस मशीन से  बिना हाथ लगाए कर्मचारी अपने हाथों को सेनेटाइस कर सकेंगे
एक आईना भारत
आहोर 
आहोर कस्बे में कोरोना से बचाव से लिये स्टील व्यवसायी ने सेनेटाइज मशीन बनाकर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा को सुपुर्द की ।  कोरोना जैसी महामारी में कार्यालयों के प्रति दिन कार्यो मे खुले रहने पर वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को संक्रमण से दूर रखने के लिए आहोर के स्टील व्यवसायी हेमाराम विरकाजी सुथार ने ऐसी मशीन तैयार करके समस्त कार्यालयों को सुपुर्द की जिससे बिना संक्रमण फैलाये सेनेटाइस हो सके। 
ये मशीन पैरो के मात्र दबाव से हाथों में सेनेटाइसर आ जाये उससे अपने हाथों को संक्रमित होने से बचा जा सके और दूसरे कर्मचारी भी इसका उपयोग आसानी से कर सके।
चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र हेमथानी और विकास सुथार,पारस सुथार उपस्थित रहे।
और नया पुराने