एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
सोजत तहसील के रुपावास गांव में पीएचसी सेंटर पर पाली सीएमएचओ अधिकारी आर पी मिर्धा व डॉक्टर जसाराम चौधरी बीसीएमओ की उपस्थिति में रुपावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाहर से आए हुए प्रवासियों की कोविड-19 जाच हेतु सैंपल लेकर पाली बांगड़ अस्पताल में भेजे गए जिसमें रुपावास से कुल 18 प्रवासियों के सैंपल लिए गए इस मौके पर डॉ राजेंद्र शर्मा ने लोगों से अपील की अपने घरों में रहे और बार-बार साबुन से हाथ धोए और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें और सरपंच पुत्र भागीरथ देवासी ने भी लोगों से अपील की,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें यह कोरोना एक अदृश्य दुश्मन है जिसको हम देख नहीं सकते इससे बचने का बस एक ही उपाय है सावधानी रखें और अपने घर से बिना कोई काम बाहर ना निकले इस मौके संजय गहलोत मेल नर्स,निलेश राव,नितेश श्रीमाली,प्रवीण कुमार लैब टेक्नीशियन,एएनएम सुनीता,शाहिद हुसैन चंडावल लैब टेक्नीशियन,प्रेमकुमार बीपीएम, नाथूलाल फोर्थ क्लास, मुकेश कुमार ग्राम सेवक, मोहन चौधरी पटवारी,दिनेश देवड़ा लैब टेक्नीशियन हरियामाली, सुनील गर्ग,जगदीश सीरवी,गणेश सर्मा,संतोष,आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहे