सोजत अस्पताल मे सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत कराने पर आर्य का जताया आभार

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह 




कोरोना के  इस विकट घङी मे जब सबसे ज्यादा आवश्यकता कीसी की महसुस हुई है तो वो है चिकित्सा सेवाओ की,ऐसे मे सोजत अस्पताल के हर बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन ऑपरेशन थिएटर सहित लगाने हेतु पूर्व प्रत्याशी डाॅ.संगीता आर्य प्रयासरत थी ,राजस्थान सरकार ने सोजत अस्पताल मे सैन्ट्रल ऑक्सीजन प्लाॅन्ट स्वीकृत करा,जिससे ऑक्सीजन की पाईप लाइन हर बैड तक पहुँच पायेगी । गोविन्द दवे खोखरा ने बताया की डाॅ.आर्य ने मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत,चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार व्यक्त कीया तथा यह भी जाहीर कीया की इससे अस्पताल मे मरीजो को राहत मिलेगा । साथ ही आर्य ने सोजत अस्पताल से पहले मरीज के कोरोना की जंग जितकर घर लौटने पर सोजत प्रशासन एवं अस्पताल स्टाॅफ को साधुवाद दिया
और नया पुराने