जरूरतमंदों के लिए राशन किट, परिडे व मास्क एसडीएम को सुपुर्द किए

जरूरतमंदों के लिए राशन किट, परिडे व मास्क एसडीएम को सुपुर्द किए

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिणधरी । कोविड-19 वैश्विक महामारी के संकट से जुझ रहे आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद परिवारों की सेवा के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं सिणधरी उपखंड की ग्राम पंचायत पायला कला के समाजसेवी गजाराम प्रजापत लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों की सेवा में अपना योगदान निभा रहे हैं शुक्रवार को उन्होंने उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़  तहसीलदार ममता लहुआ को जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री के कीट व मास्क सुपुर्द किए। उन्होंने बुधवार को  महन्त श्री 1008 रामभारती जी महाराज के सानिध्य में पायला कंला व पायला खुर्द में रहने वाले जरूरतमंद व दिव्यांग परिवारों को  ग्राम सेवक रमेशकुमार बीएलओ गोविंद सिंह राठौड़,व्याख्याता  जोगाराम दर्जी, मुलाराम प्रजापत, नर्सिंग आॅफिसर राजेन्द्र सिंह राठौड़,रुपाराम प्रजापत ने जरुरतमंदों को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री के 71 किट, 250 परिडे, 11000 हजार गाय  चारा के लिए 20 किलो कुतों के लड्डू व 1500 मास्क वितरण किए, समाजसेवी गजाराम प्रजापत ने कहा कि लाॅक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदुरो की स्थिति दयनीय हो गई है उनके सामने भोजन, पानी की समस्या खड़ी हो गई है कोरोना से सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं राज्य सरकार की और से गरीब परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है दुसरे राज्यों में फंसे मजदुरो की घर वापसी को लेकर भी सरकार गंभीर है सभी की हरसंभव मदद कर वापस लाया जा रहा है उन्होंने सभी से मास्क पहनने व शारीरिक दुरी का पालन करने की अपील की!
और नया पुराने