लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंस की दुरी रखे शासन व प्रशासन का सहयोग करे- डा.दिनेश चुण्डावत



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

आहोर तहसिल के ग्रामपंचायत चरली के संरपच डा. दिनेश कुमार चुण्डावत ने बताया की चरली गांव में 25 लोगों की कोरोना वीर नाम से टीम का गठन किया ग्रामीणो को घरों में ही रहने की अपील की ।
राशन सब्जी दूध डोर टू डोर वितरण कर रहे है। चरली संरपच  डॉ दिनेश चुंण्डावत ने जनता को कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए जनता को लगातार जागरूक कर रहे हैं लोगो से अपील कर अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के साथ ही लोगों को  कोरोना महामारी का बचाव ही उपचार बताया अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित रखें ।  अपने अपने परिवार के सदस्यों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने दे ।  आपकी जागरूकता आपके परिवार के लिए अतिआवश्यक है,सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए  धारा 144 की पालना करते हुए शासन और प्रशासन के आदेश की सभी को पालना करे ताकी आमजन के सेहत को फायदा मिल सके।  तथा  संरपच चुण्डावत ने  जनता को मास्क लगाना  अतिआवश्यक बताया तथा बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोए  साथ ही लोगों को इस समय जागरूक होकर संयम और सावधानी रखनी जरुरी तथा झूठी अपवाह व भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए और प्रशासन व सरकार के आदेश की पालना करे । घरों मे रहकर इस कोरोना जैसी भयानक बीमारी को हम हरा सकते हैं ।कोराना का बचाव ही उपचार हैं ।
और नया पुराने