एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
चितलवाना के केरिया पीएचसी से गुरूवार को खांसी जुकाम के संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच के लिए 5 सैंपल भेजे गए हैं । इसकी जांच रिपोर्ट एक दो दिन में आयेगी । पूर्व में केरिया पीएचसी से कोरोना टेस्ट जांच के लिए भेजे गए 10 सैंपलो की जांच नेगेटिव आ चुकी है । वही गुरूवार को 5 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं,जो प्रकियाधीन है । यह जानकारी नर्सिंग आंफिसर प्रकाश चन्द्र गोयल ने दी ।
Tags
agwari
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
Jodhpur
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews