कांग्रेस नेत्री द्वारा कोरोना वॉरियर्स का माला व साफा पहनाकर सम्मान

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



जिले के सोजत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी व पाली  की पूर्व प्रधान शोभा सोलंकी  ने  सोजत की ग्राम पंचायत सोजत रोड में पुलिस थाने में थानाधिकारी सहित सभी पुलिस कर्मियों एवं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोजत रोड के सभी चिकित्सको व समस्त स्वास्थ्य कर्मियों, आँगनवाड़ी की आशा सहयोगिनियों का कोरोना रूपी ईस वैश्विक महामारी में पूर्ण जिम्मेदारी से जनता हेतु कार्य करने पर उनका हौंसला अफ़ज़ाई के लिए साफा व माला पहनाकर सम्मान किया एवं मास्क,सेनेटाइजर वितरित किये,,,ईस विकट महामारी में शोभा सोलंकी ने अपनी तरफ से हर परिस्थिति में सहयोग हेतु सभी को आश्वस्त किया, ईस कार्यक्रम में सोजत ब्लॉक अध्यक्ष  रतनलाल सीरवी "फौजी", सोजत रोड़ नगर अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, मोहन सिंह, प्रदीपराज सिंह,महेंद्र पालरिया, ज़िला सचिव मुकेश बारोलिया सहित समस्त  काँग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
और नया पुराने