जोगसन मानव सेवा सम्मान से सम्मानित

जोगसन मानव सेवा सम्मान से सम्मानित

एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना  :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धीरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भैराराम जोगसन ने कोरोना महामारी के समय जोगसन द्वारा की गई सेवा ने मानवता की नई मिशाल स्थापित की हैं! जोगसन ने कोरोना वारीर्यस के कर्मवीर यौध्दा की तरह सेवा कर्म किए! जिसके लिए जोगसन को घर परिवार और गांव वालों ने भी बधाई दी! शाक्ति फिल्म प्रोडक्शन ने प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया!
और नया पुराने