सिरोही जिले में दिन व दिन बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप
सिरोही से बड़ी खबर
सिरोही से हितेश रावल की रिपोर्ट
सिरोही | जिले में फीर से एक साथ 9 नये केस पाए गए कोरोना पॉजिटिव । सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील में 6 केस पाए गए है । जिसमे विरवाड़ा गांव में 3 , आरासना में 1 व पिंडवाड़ा शहर में 2 नये केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए है। आबूरोड तहसील में 3 केस कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलें है। जिसमे आबूरोड ब्लॉक में खड़ात में 1 , नया खेड़ा में 1 व किवरली में 1 केस सामने आया। जिले में अबतक कोरोना पॉजिटिव केस हुए 33 । सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने पुष्टि की ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pindwada
Rajasthan
rajasthannews
sirohi
themirrorindianews